Amazon 2024 Work From Home | By Tipu Patel

आज के Article में हम बात करेंगे Amazon की तरफ से Work From Home Jobs के बारे में।(Amazon 2024 Work From Home) जिसके लिए ऑल इंडिया से All Fresher Man & Women Apply कर सकते हैं।  इस वेबसाइट में अमेज़ॅन ऑफ कैंपस प्लेसमेंट 2024 के लिए आवश्यक सभी जानकारी शामिल है, जिसमें job description, requirements, duties, and skills required  शामिल हैं।



में आपके लिए ऐसे ही बहोत सारे वर्क Opportunities लेकर आता हु हररोज। और सबसे जरूरी बात के ऑनलाइन Earning के लिए आपके जेब में से एक भी रूपए खर्च नहीं होने देता हु और आपको १ रुपये का भी Invest नहीं करना होता है। और अगर मेरे द्वारा suggest की गयी Websites’ या Applications में अगर एक भी रुपया Invest करने को बोले तो तरुंत आपकों उसे डिलीट कर देना है और काम करना बंध कर देना हैं। क्युकी जब मेने आर्टिकल बनाया हो तब वह प्लेटफॉर्म फ्री हो और बाद में अगर पेड हो जाये तो इसके लिए आपको पहले ही में update कर रहा हु। 

Daily Update के लिए WhatsApp Channel Join करे Join Now
Telegram Group Join करे Join Now
Instagram Join Now
Pinterest पर Follow करे Join Now

चलिए अब बात करते है अमेज़न की जॉब OPPORTUNITY के बारे में। 

Company Overview: 

1994 में Jeff Bezos द्वारा स्थापित अमेज़ॅन, एक ऑनलाइन बुकस्टोर से दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली ई-कॉमर्स और प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक बन गई है। सिएटल, वाशिंगटन में मुख्यालय, अमेज़ॅन की विशाल उत्पाद पेशकश अब किताबों, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, किराने का सामान और बहुत कुछ तक फैली हुई है, जो वैश्विक स्तर पर लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी की सफलता उसके ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण, कुशल आपूर्ति श्रृंखला और नवीन प्रौद्योगिकियों पर आधारित है, जिसमें अमेज़ॅन प्राइम सदस्यता कार्यक्रम भी शामिल है, जो त्वरित शिपिंग, स्ट्रीमिंग सेवाएं और विशेष सौदे प्रदान करता है, जो ग्राहकों की वफादारी और संतुष्टि को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है।

अपने ई-कॉमर्स प्रभुत्व के अलावा, अमेज़ॅन अपने अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) डिवीजन के माध्यम से क्लाउड कंप्यूटिंग में एक प्रमुख खिलाड़ी है। 2006 में लॉन्च किया गया, AWS कंप्यूटिंग पावर, स्टोरेज और डेटाबेस सहित क्लाउड-आधारित सेवाओं का एक व्यापक सूट प्रदान करता है, जो व्यवसायों को कुशलतापूर्वक स्केल करने और नवाचार करने में सक्षम बनाता है। AWS अपनी विश्वसनीयता, मापनीयता और मजबूत सुरक्षा सुविधाओं के कारण कई उद्यमों, स्टार्टअप और सरकारी संगठनों के लिए आधारशिला बन गया है। डिवीजन की निरंतर वृद्धि और लाभप्रदता ने इसे अमेज़ॅन के लिए एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत बना दिया है, जो नई प्रौद्योगिकियों और व्यावसायिक उद्यमों में निवेश करने की इसकी क्षमता को मजबूत करता है।

ई-कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग के अलावा, अमेज़ॅन ने मनोरंजन, स्वास्थ्य देखभाल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे कई अन्य क्षेत्रों में भी अपना विस्तार किया है। अमेज़ॅन स्टूडियो अपनी प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के लिए मूल सामग्री का उत्पादन करता है, जबकि होल फूड्स मार्केट जैसे अधिग्रहण किराना खुदरा क्षेत्र में इसकी महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करते हैं। नवाचार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता अमेज़ॅन गो, एक कैशियर-लेस सुविधा स्टोर और इको स्मार्ट स्पीकर जैसे एआई-संचालित उपकरणों के विकास जैसी परियोजनाओं में स्पष्ट है। अमेज़ॅन के विविध व्यावसायिक हित और नवाचार पर निरंतर ध्यान इसे प्रौद्योगिकी और उपभोक्ता व्यवहार के भविष्य को आकार देने वाली एक दुर्जेय शक्ति के रूप में स्थापित करता है।

Amazon 2024 Work From Home | By Tipu Patel
Amazon 2024 Work From Home | By Tipu Patel

Criteria: Amazon 2024 Work From Home

कोई Age Barrier नहीं है, मैक्सिमम 30-35-37 हो आप अप्लाई कर सकते है। मिनिमम Age बस 18 होनी चाहिए। सेकेंड कोई Streams भी नहीं मांगी है पर्टिकुलर Arts, Commerce, Science सभी Students अप्लाई कर सकते हैं। Students या अगर आप पढाई पूरी कर चुके हैं तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कोई पर्टिकुलर स्टेट नहीं है, सभी स्टेट के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

Work From Home Jobs  में आपकी क्या Complain रहती है कि हमारे पास लैपटॉप नहीं है।इस बार मैंने 1 ऐसी जॉब सर्च की है जिसमें लैपटॉप Required नहीं है। लैपटॉप खुद वो आपको देंगे जब आपका Selection हो जाएगा। आपको हेडफोन माइक्रोफोन भी मिलेगा। आपको सिर्फ क्या अरेंज करना है अपनी तरफ से 1 ऑफिस टेबल, 1 ऑफिस चेयर और 1 ऐसी शांत जगह जहाँ पे रह के आप काम कर पाए।

Amazon की और अभी जो वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की Vacancy आयी है वह Customer Service Associate (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) की पोस्ट है। 

आप सबको पता है Customer Service Associate के बारे में, फिर भी मैं आपको थोड़ा सा बता देती हूँ। तो कस्टमर सर्विस असोसिएट के Post में क्या काम करना है, कि जो कस्टमर्स हैं जो अमेजोन शॉपिंग करते हैं, कई बार उनका सामान खराब निकलता है या उनको मिलता ही नहीं है या उनको रिटर्न करना होता है या एक्सचेंज करना होता है, और अगर कोई दिक्कत आती है प्रोसेस में तो वो कस्टमर सर्विस एग्जिक्टिव को कॉल करते है। तो आपको यहाँ पर क्या काम करना है आपको कस्टमर से बात करनी है और उनको गाइड करना है। 

Amazon Recruitment 2024 for Freshers Details :

आस देखिये इसमें शिफ्ट में आपका काम चलेगा।आज कस्टन सर्विस एग्जिकूटिवऔर आपको कितने भी बजे की शिफ्ट मिले जो कि रोटेशनली मिलेगी यानि अगर आपको 1 बार इलेवन पीएम मिल गई कि आपको रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक करना है और सुबह के 7 बजे। वो चेंज होता रहेगा।

अगर आप इस चीज के साथ अग्री करते हैं तब भी आपको इसके लिए अप्लाई करना चाहिए। आपको यहाँ पे रोटेशनल शिफ्ट में काम करना पड़ेगा।

इसके अलावा 1 और चीज बता दू की यहाँ पे वीकेंस पे यानी सैटरडे संडे भी आपको काम करना पड़ेगा। अगर आप सैटरडे संडे काम करते है तो आपको वीक में कोई और दिन छुट्टी मिल जाता है। 

1 टेक्निकल पर्स्पेक्टिव से आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन खुद से होना चाहिए Wi-Fi connection.

फिर तो आपको जो सैलरी मिलेगी उसमें जो आप काम करने के लिए वो आपको लैपटॉप प्रोवाइड कर देंगे। आपको हेडफोन एंड माइक्रोफोन प्रोवाइड कर देंगे।

Wi-fi conneciton आपके पास खुद होना चाहिए आप जब Join कर लेंगे तो आपको जो सैलरी मिलेगी उसमें जो आपका इन्टरनेट कनेक्शन है उसके लिए Pay किया जाएगा। तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस के लिए खुद पे कर रहे है।

लेकिन आपको अभी से इंटरनेट कनेक्शन नहीं लगाना है अभी आपको सिर्फ Apply कर देना है ऑनलाइन एप्लिकेशन को जब आपका सलेक्शन हो जाएगा तब आप लगवा सकते हैं।

Amazon Recruitment 2024 for Freshers Eligibility Criteria :

  • Ability to communicate effectively
  • No Age Limit (Minimum 18)
  • No Qualification Limit
  • No experience required
  • No Gender Specification
  • No Laptop required

How to apply for the Job?

https://jobs.amazon.in/virtual-customer-service-associate#

ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप अप्लाई क्र सकते है। 

तो यह एक बहोत अच्छा ऑप्शन है MNC कंपनी में जॉब लेने के लिए। तो जल्दी से अप्लाई करो और जॉब पाओ। 

में आपके लिए ऐसे ही बहोत सारे वर्क Opportunities लेकर आता हु हररोज। और सबसे जरूरी बात के ऑनलाइन Earning के लिए आपके जेब में से एक भी रूपए खर्च नहीं होने देता हु और आपको १ रुपये का भी Invest नहीं करना होता है। और अगर मेरे द्वारा suggest की गयी Websites’ या Applications में अगर एक भी रुपया Invest करने को बोले तो तरुंत आपकों उसे डिलीट कर देना है और काम करना बंध कर देना हैं। क्युकी जब मेने आर्टिकल बनाया हो तब वह प्लेटफॉर्म फ्री हो और बाद में अगर पेड हो जाये तो इसके लिए आपको पहले ही में update कर रहा हु। 


READ MORE:



  • Earn With AI By Tipu Patel

    Earn With AI By Tipu Patel – दोस्तों, AI दुनिया बदल रहा है। अब आप बिना फेस दिखाए, बिना कैमरा इक्विटमेंट के भी अपना खुद का फ्री में AI Influencer मार्केट में लांच कर सकते है। जो आपके के लिए लाखों-करोड़ों कमाके दे सकता है।

    “Read More”

  • Make GK Video from Mobile and Earn Rs. 50,000 Month | Best By Tipu Patel

    आज मैं आपको ऑनलाइन यूट्यूब से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसमें वीडियो बनाना बहुत ही आसान है। ना आपको अपना चेहरा लेकर आना है। बस आपको अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी है इतना ही करने से आप यूट्यूब से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो। और इस टॉपिक की सबसे खास बात…

    “Read More”

  • Amazon 2024 Work From Home | By Tipu Patel

    Amazon 2024 Work From Home | By Tipu Patel

    आज के Article में हम बात करेंगे Amazon की तरफ से Work From Home Jobs के बारे में।(Amazon 2024 Work From Home) जिसके लिए ऑल इंडिया से All Fresher Man & Women Apply कर सकते हैं।  इस वेबसाइट में अमेज़ॅन ऑफ कैंपस प्लेसमेंट 2024 के लिए आवश्यक सभी जानकारी शामिल है, जिसमें job description, requirements,…

    “Read More”


Daily Update के लिए WhatsApp Channel Join करे Join Now
Telegram Group Join करे Join Now
Instagram Join Now
Pinterest पर Follow करे Join Now

Leave a Comment

OMG!! लाखो कमान वाली Freelancing करो और कमाओ
OMG!! लाखो कमान वाली Freelancing करो और कमाओ