Best 5 Low Competition Gigs on Fiverr | By Tipu Patel


दोस्तों अगर आप घर बैठे डेली के 50 से $60 कमाना चाहते हो तो आज मैं आपको 5 Low Competition Work बताने वाला हूँ Fiverr पे, जिस आप work कर सकते हो। सच बताओ महीनों तक Wait करने के बाद फाइबर से कितने Clients मिले? (5 Low Competition Gigs on Fiverr)

मुश्किल से 2 to 4?  कुछ लोगों को तो वो भी नहीं मिलता। मिलेगा भी कैसे ? Crowd भी तो सबसे जयादा है। लेकिन चिंता मत करो। इस विडियो में आपको 2 बोनस मिलेंगे।

  1. आज आपको 5 ऐसे On Demand लेकिन Low Competition Gigs के बारे में बताऊंगा जिसमे आपको ज्यादा Orders मिल सकता है। 
  2. उसके बाद बताऊंगा कैसे आप अपने Gigs को एकदम ऊपर Rank करा सकते है और ज्यादा Orders कैसे पाना है।
Daily Update के लिए WhatsApp Channel Join करे Join Now
Telegram Group Join करे Join Now
Instagram Join Now
Pinterest पर Follow करे Join Now

ये Article उन लोगो के लिए बहुत इम्पोर्टेंट होने वाली है जो ऑनलाइन Earning को लेकर Serious है। इस Article में ऐसे कीमती Information मिलेंगे जो, आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगा।

तो पहले बात करते है की 5 ऐसे On Demand लेकिन Low Competition Gigs कोन -कोन सी है? जिसमे आपको ज्यादा Orders मिल सकता है। 

5 Low Competition Gigs on Fiverr

  1. AI Image Generation
  2. AI Spokesman Generator
  3. Thumbnail 
  4. Online Course Content Writing 
  5. E-Book Ghose Writing 

1. AI Image Generation | 5 Low Competition Gigs on Fiverr

5 Low Competition Gigs on Fiverr | By Tipu Patel
5 Low Competition Gigs on Fiverr | By Tipu Patel

तो सबसे पहला Gig है AI Image Generation. आपको लग सकता है AI Image करके कोई कैसे पैसा कमा सकते है? लेकिन ऐसा सोचना आपकी गलती होगी।

AI Image को आज ग्राफिक, टीशर्ट, वेबसाइट जैसे कई कमर्शियल Use के लिए उपयोग किया जा रहा है।

Even अब तो लोग AI Influencer भी बन रहे है। इस लिए अगर आप AI के साथ अपने Creativity को Combine करके अच्छा AI Image जनरेट कर सकते हो, तो इससे बहुत पैसा कर सकते हो। देखो ऐसे Image Leonardo.ai जैसे Tool की मदद से कोई भी Free में बना सकता है।

लेकिन Image जनरेट करने और स्टनिंग Image जनरेट करने में फर्क है। आपकी क्रिएटिविटी, आपकी Attension की मदद से कुछ ऐसा बनाओ जो बाकियों की Image से Stand Out करे।

इसके लिए आपको बस 2 चीजों की जरुरत है।

  1.  पहला Creativity और 
  2. दूसरा Prompt Engineer 

Creativity तो आपको Practice करके Improve करना होगा। लेकिन Prompt Engineer अच्छे से सीखने के लिए आपको कुछ Strategy सीखनी होगी।

अब AI में जनरेट करने के लिए आप Leonardo.ai को Use कर सकते हो।

यहाँ आपको डेली Free Credits दिए जायेंगे, जिन्हें Use करके आप Free Image जनरेट कर सकते हो। और फिर उसे RS. 1000 से भी ज्यादा Price लेकर sell कर सकते हो। Fiverr के लोग 3000 तक चार्ज कर रहे AI मे जनरेट करने के लिए। और ऐसा आप भी कर सकते हो और Mothly High Amount Earn कर सकते हो। 

2. AI Spokesman Generator | 5 Low Competition Gigs on Fiverr

5 Low Competition Gigs on Fiverr | By Tipu Patel

सोशल मीडिया अब Entertainment नहीं, बल्कि बिजनेस की जगह बन गई है। इसलिए आज लोग 2 से 3 YouTube  चैनल्स या Instagram पेज ओपन करके, बैठे-बैठे लाखों कमाते हैं।

अब देखो हर पेज के लिए खुद से Content बनाना तो Easy नहीं है। इस लिए आज कल मार्केट में Content Creation Automation 1 बहुत अच्छा बिजनेस बन गया है।

Content Creation Automation में बेसिकली आप दूसरों के लिए कॉन्टेंट बना के देते हो।

अब आप इसे Manually भी कर सकते हो या AI की मदद से भी कर सकते है।

3. Thumbnail | 5 Low Competition Gigs on Fiverr 

5 Low Competition Gigs on Fiverr | By Tipu Patel
5 Low Competition Gigs on Fiverr

The first Impression is the last Impression.

Youtube पर भी वीडियो कितना भी अच्छा हो, अगर उसका Cover Page अच्छा न हो तो कोई क्लिक ही नहीं करेगा। इसलिए आज हमने खुद भी 1 प्रोफेशनल को Hire किया है, अपने वेबसाइट पर आर्टिकल के लिए thumbnail बनाने के लिए।

Fiverr पर Thumbnail Makers 1 Thumbnail बनाने के लिए Rs. 500 to Rs. 1,000 तक चार्ज करते हैं।

1 Thumbnail को बनाने में 2 घंटा लगता है, अगर Experience हो तो उससे भी कम Time में Thumbnail बना के आप 1 दिन में Rs.1000 या उससे ज्यादा कमा सकते है। 

Thumbnail Editing के बारे में मुझे 1 चीज़ बहुत अच्छा लगता है की Client की Need. 

देखो, अगर कोई YouTuber आपसे Thumbnail बनवा रहे हैं तो वो Only 1 बार या 1 महीने के लिए नहीं बनवाएंगे, Lifetime के लिए Orders देंगे आपको। इसलिए अगर आप अच्छा काम Deliver करोगे और Relation अच्छा रखोगे तो Recurring बेसिस पर Clients मिलते रहेंगे।

1 यूट्यूबर महीने का 5 Thumbnail बनाते है। और 1-1 Thumbnail के लिए Rs. 500 देते है। तो 1 क्लाइंट से Rs. 2500 बन जाएगा। आप ऐसे ही 3 और Clients के साथ काम करो तो, Rs. 10,000 / Month ऐसे ही बन जायेंगे। 

4. Online Course Content Writing | 5 Low Competition Gigs on Fiverr 

5 Low Competition Gigs on Fiverr | By Tipu Patel
Daily Update के लिए WhatsApp Channel Join करे Join Now
Telegram Group Join करे Join Now
Instagram Join Now
Pinterest पर Follow करे Join Now

आजकल Online Course सेल कर के सब बहोत पैसे कमाते है। लेकिन अब आप किसी को कोर्स बनाने में Help करके भी पैसा कमा सकते हो।

देखो कल अगर मैं 1 Course डिजाइन करने का सोचा तो, सबसे पहले मुझे Course का Content सोचना पड़ेगा और मैं एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ की Main Time  इसी काम को करने में लगता है।

जब मैं अपने Course के लिए Content बना रहा था, मैं बहुत Confused था, क्यूँकि बताने को बहुत कुछ था लेकिन मेरे Audience को क्या सच में वो सब चाहिए? कहीं Over Information देकर Course बोरिंग न हो जाए या फिर कम इन्फॉर्मेशन देकर कोर्स Useless न बन जाए ये सब सोचते सोचते मैंने लिटरली बहुत दिन वेस्ट हो जाते थे। लेकिन वही अगर मुझे कोई ऐसा मिल जाए जो मार्केट रिसर्च करके ऑडियंस के Need को समझ कर, मेरे Competitors के Course को Analyse करके अगर 1 कोर्स Content बना दे, तो मेरा काम और आसान हो जाएगा।

ये सब मैं भी कर सकता हूँ लेकिन मुझे Course का Script लिखना है Course Shoot करना पड़ेगा, Course को Edit करना पड़ेगा। तो इतना रिसर्च करने का मुझे टाइम ही नहीं मिलेगा।

इसलिए में किसी को Hire करूंगा, जो मुझे ये करके दें और इसी लिए Fiverr पर लोग Rs. 95,000 से ज्यादा चार्ज कर Content बनाकर देते है। 

5. E-Book Ghose Writting | 5 Low Competition Gigs on Fiverr 

5 Low Competition Gigs on Fiverr | By Tipu Patel

आज कल लोग बुक खरीदने की जगह उसके Fraction of Price Amount में E-Book App का Subscription लेके लाखों Books का Access लेते हैं। कहीं भी और कभी भी पढ़ने के लिए E-Book को ज्यादा Prefer किया जा रहा है। 

और बिजनेस के एंगल से देखें तो यह काफी बढ़िया प्रोडक्ट है। आप 1 बार लिख के E-Book को जितनी बार चाहो बेच सकते हो। इसलिए यह 1 बहुत अच्छा बिजनेस बन गया है। लेकिन 1 E-Book को लिखना भी बहुत Hard Job है। अगर आपको लिखने में इंटरेस्ट नहीं है, तब तो E-Book को खत्म करना बहुत टफ है। लेकिन जिन लोगो को लिखना पसंद है, उन लोगो के लिए ये बेस्ट है। 

देखो E-Book को लिखना ही सब कुछ नहीं है। उसकी मार्केटिंग 1 अलग टायरिंग वर्क है। इसलिए अगर आप सिर्फ लिख कर पैसा कमाना चाहते हो तो E-Book Ghose Writing आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। Ghose Writing मतलब आप दूसरे को E-Book लिख कर दोगे लेकिन उसके लिए आप कोई क्रेडिट नहीं लोगे। आपका क्लाइंट उसे अपने नाम से Publish करेंगे। उसके लिए आपको 1 बहुत अच्छा अमाउंट Pay करेंगे। और देखो Maximum लोग Fiverr पर Minimum Rs. 3450 से ऊपर चार्ज करे है। 

अगर Creative राइटिंग में इंटरेस्ट है तो ये बहुत बढ़िया ऑप्शन है। 

अब बात करते है Second बोनस के बारे में। 

इसका बहुत सिम्पल तरीका है, आप TOP 5 Gigs  के डिस्क्रिप्शन को कॉपी करो और ChatGPT पर Prompt करो Find SEO Keywords From the Paragraph. अब जब अपने Gig का Description लिख रहे हो तब इन Keywords को Use करो या ChatGPT को बोलो इन Keywords  को यूज करके Description लिख के देने के लिए।

देखो Fiverr का एलगोरिद्म बहुत सिम्पल है। इसलिए Keywords Naturally आप जिन भी जगह पर Add कर सकते हो, वहाँ Add करो।  Gig के Title, Description और अपने नाम में भी। 

और लास्ट की जो टिप देना चाहूँगा वो मुझे मेरे दोस्त ने बोला है उसके पास फाइबर पर काम करने का बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है इसलिए मैंने सोचा ये सीक्रेट भी शेयर कर देखो फाइबर में पहला गिक बनाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन जब।

में पहला Gig बनाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन जब आपको 2 ऐसी 6 ऑर्डर्स मिल जाते है टेस्टिमोनलसमिल जाते है तब काम मिलना और आसान हो जाता है। तो अगर आपका कोई पहचान वाला आपसे कोई काम करवाना चाहता है, तो आप उनको अपना गिग का लिंक 2 भेजो और बोलो वहाँ से ऑर्डर बुक करने को। और काम हो जाने के बाद आप उनसे टेस्टीमोनी ले लो। ताकि आपके अकाउंट को Boost मिले। 

आशा करते है की आपको हेल्प मिली होगी इस आर्टिकल से। 


Read More:

Daily Update के लिए WhatsApp Channel Join करे Join Now
Telegram Group Join करे Join Now
Instagram Join Now
Pinterest पर Follow करे Join Now

Leave a Comment

OMG!! लाखो कमान वाली Freelancing करो और कमाओ
OMG!! लाखो कमान वाली Freelancing करो और कमाओ